Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ईंट-भट्ठा से 46 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े

सोनीपत, 24 मई (हप्र) गांव किढौली स्थित ईंट-भट्ठा से गुप्तचर विभाग व खरखौदा पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को 46 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े हैं। इसमें 9 पुरुष, 15 महिलाएं व 22 बच्चे शामिल हैं। जिन्हें देर शाम को सोनीपत...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सोनीपत, 24 मई (हप्र)

गांव किढौली स्थित ईंट-भट्ठा से गुप्तचर विभाग व खरखौदा पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को 46 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े हैं। इसमें 9 पुरुष, 15 महिलाएं व 22 बच्चे शामिल हैं। जिन्हें देर शाम को सोनीपत में नंदी चौक के पास स्थित एसएम हिंदू स्कूल के हॉस्टल में बनाए गए शेल्टर होम में भेजा गया है। प्रशासन की तरफ से गहनता से जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

गुप्तचर शाखा खरखौदा के इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने बताया कि खरखौदा में बांग्लादेश से अवैध रूप से आए हुए लोगों के रहने का इनपुट मिला था। जिस पर वह अपनी टीम के साथ लगातार खरखौदा क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चला रहे थे। शनिवार को उन्हें सूचना मिली कि आईएमटी के पास किढौली गांव स्थित पवन ईंट भट्ठा पर इस समय बांग्लादेश से आए लोग रह रहे हैं। सूचना मिलने पर वह खरखौदा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां कई बांग्लादेशी मिले। वह परिवार के साथ रह रहे थे। पूछताछ में पता चला कि वह रोहतक के हसनगढ़ और झज्जर के कानौंदा स्थित ईंट भट्ठा पर काम करते रहे हैं और अब यहां आए हैं। जिनके कागजात जांचे गए तो वह बांग्लादेश के निकले। जिसके बाद उनकी तरफ से मामले की सूचना आला अधिकारियों को दी गई। ईंट भट्ठा से गुप्तचर विभाग व पुलिस की टीम ने 9 पुरुषों, 15 महिलाएं, 13 लडक़े व 9 लड़कियों को ट्रक में बैठाकर सोनीपत भेज दिया।

Advertisement
×