सोनीपत के पंजीकृत 4587 बेरोज़गारों को होगा लाभ, मिलेगा साढ़े 3 हजार का भत्ता
सोनीपत, 5 जून (हप्र) महंगाई के दौर में बेरोजगारी झेल रहे युवाओं के लिए राहत की खबर है। सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। जिसका लाभ जिले के 4587 बेरोजगार युवाओं को मई माह से ही प्राप्त...
Advertisement
सोनीपत, 5 जून (हप्र)
महंगाई के दौर में बेरोजगारी झेल रहे युवाओं के लिए राहत की खबर है। सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। जिसका लाभ जिले के 4587 बेरोजगार युवाओं को मई माह से ही प्राप्त होने लगेगा।
बता दें कि 12वीं कक्षा के बाद भी युवाओं को अगर रोजगार प्राप्त नहीं होता है तो सरकार हर महीने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देती है। बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए युवाओं को जिला रोजगार कार्यालय में पंजीकरण करवाना होता है। बेरोजगारी भत्ता तीन श्रेणी के तहत दिया जाता है।
जिसके अंतर्गत पहली श्रेणी में 12वीं कक्षा पास युवाओं को रखा जाता है। दूसरी श्रेणी में स्नातक पास युवाओं को रखा जाता है। जबकि तीसरी श्रेणी में स्नातकोत्तर युवाओं को शामिल किया जाता है, जो बेरोजगार होते हैं।
जिले में 4587 बेरोजगारों ने खुद को करवाया है पंजीकृत
जिला रोजगार विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोनीपत जिले में 4587 युवाओं ने खुद को बेरोजगार होने पर पंजीकृत करवाया है।
जिन्हें विभाग बेरोजगारी भत्ता मुहैया करा रहा हैं। 12वीं पास बेरोजगारों को 900 रुपये प्रति माह का भत्ता मिलता था जो अब यह बढ़कर 1200 रुपये कर दिया गया है। स्नातक पास बेरोजगारों को दिए जा रहे 1500 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ते को बढ़ाकर 2000 रुपये किया गया है।
वहीं स्नातकोत्तर पास बेरोजगार युवाओं को अब तक 3 हजार रुपये प्रति माह का बेरोजगारी भत्ता मिलता था जो अब बढक़र 3500 रुपये हो गया है।
सरकार ने बेरोजगारी भत्ता बढ़ा दिया है। जिसके अंतर्गत 300 रुपये से लेकर 500 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। मई माह से यह योजना लागू कर दी जाएगी। जिले में 4587 बेरोजगार युवाओं ने खुद को पंजीकृत करवाया हुआ है।
-सविता लांबा, जिला रोजगार अधिकारी, सोनीपत
Advertisement
×