आपत्तिजनक हालत में 3 युगल व होटल स्टाफ हिरासत में
रोहतक, 30 अप्रैल (निस)
बस स्टैंड के पास एक होटल में पुलिस ने छापेमारी कर तीन युगल और होटल के स्टाफ को हिरासत में लिया है जबकि होटल मालिक फरार हो गया। डीएसपी गुलाब सिंह ने बताया कि पुलिस को होटल में अनैतिक काम की बहुत सी सूचनाओं मिल रही थी और गुप्त सूचना के आधार पर आज पुलिस बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल में पहुंची।
जब होटल की जांच की गई तो तीन युवती व तीन युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले। जब होटल का रिकॉर्ड जांचा गया तो उनकी कोई भी आईडी उपलब्ध नहीं मिली। इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। साथ ही वहां पर मौजूद स्टाफ को भी हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि होटल मालिक को भी जल्दी ही हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जो युवती होटल में मिली है वह पश्चिम बंगाल और असम की रहने वाली है और उन्हें बहला फुसला पैसे का लालच दे देह व्यापार करवाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि पुलिस की है छापेमारी एक होटल तक सीमित रहने वाली नहीं है शहर के और भी होटल की जांच की जाएगी और जो भी इस तरह की अनैतिक कार्रवाई में शामिल मिला उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।