अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए लगाई 143 शटल फीडर बसें
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 26 व 27 जुलाई को आयोजित कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी तेज कर दी गई है। सोनीपत में पानीपत व भिवानी जिला के 18 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगे। उनको परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए 143 शटल फीडर बसें लगाई गई हैं। साथ ही परीक्षार्थियों के नि:शुल्क ठहरने के लिए शहर में 8 धर्मशालाओं का इंतजाम किया है। उनकी सुरक्षा, स्वास्थ्य व सूचना सेवाओं की व्यवस्था की गई है।
जिले में 37 स्थानों पर 58 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए है। उन केंद्रों पर पानीपत, भिवानी, दिल्ली व अन्य जिलों से अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगे। उनको लेकर आने वाली बसों व शटल बसों के लिए दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल में अस्थायी पार्किंग यार्ड बनाया है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए चालक प्रशिक्षण संस्थान (डीटीआई), मुरथल से 143 शटल फीडर बसें तैनात रहेंगी। सभी बसों के रूट व ठहराव स्थान पूर्व निर्धारित किए गए हैं। जिला के 20 हजार परीक्षार्थियों और उनके साथ अभिभावकों को कुरूक्षेत्र व गुरुग्राम तक पहुंचाने के लिए रोडवेज की 154 बसें चलाई जाएंगी ताकि अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
अधिकारियों ने किया निरीक्षण
अस्थायी पार्किंग यार्ड, डीटीआई फीडर बस रूट व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर बुधवार को एडीसी लक्षित सरीन, एसडीएम सुभाष चंद्र और रोडवेज महाप्रबंधक संजय कुमार ने चालक प्रशिक्षण संस्थान, मुरथल, दीनबंधु छोटूराम विश्वविद्यालय, मुरथल व सोनीपत मुख्य बस अड्डा का दौरा किया और सभी प्रबंधों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
8 धर्मशालाओं में होगी नि:शुल्क ठहराव की व्यवस्था
डीसी सुशील कुमार ने बताया कि जो परीक्षार्थी परीक्षा से एक दिन पहले या परीक्षा के बाद देर शाम तक रुकते हैं उनके रात्रि ठहराव के लिए शहर की 8 धर्मशालाओं में सभी व्यवस्था की गई है, जहां परीक्षार्थी नि:शुल्क ठहर सकते हैं। इन धर्मशालाओं में कमरों व हॉल की संख्या के अनुसार ठहरने की व्यवस्था की गई है। इन धर्मशालाओं में अग्रवाल धर्मशाला काठ मंडी, रोहतक रोड, छोटू राम धर्मशाला, गोहाना रोड, जाट धर्मशाला, आर्य नगर, शेर सिंह धर्मशाला, महलाना रोड, महाराजा अग्रसेन धर्मशाला, सेक्टर-14, पालीवाल धर्मशाला, प्रभु नगर, वीर बंदा बहादुर बैरागी धर्मशाला, महलाना रोड और जैन स्थानक, गुड़ मंडी सोनीपत शामिल हैं।