जेल में बंदी पर 11 लोगों ने किया हमला, घायल
जींद, 5 जून (हप्र)
जींद के जिला कारागार में हत्या के मामले में बंद काबरछा गांव निवासी विनय पर 11 बंदियों ने मिलकर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल बंदी को जींद के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने जेल अधीक्षक की शिकायत पर 11 बंदियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में जेल अधीक्षक ने बताया कि काबरछा गांव निवासी विनय मर्डर के मामले में जींद जिला कारागार में बंद है। बुधवार दोपहर बाद बंदियों को कैंटीन की साफ सफाई व दूसरे कार्य के लिए ब्लॉक से बाहर निकाला हुआ था। इस दौरान जेल में अस्पताल एवं मेडिकल कैंप के कारण तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के कारण बाहर आए बंदियों आकाश बरसोला, अमरीक उझाना, अभिषेक नरवाना, मनीष बरसोला, सागर अपराही मोहल्ला जींद, शुभम जींद, सुखविंद्र गुरथली, दीपक, प्रवीन खटकड़, संदीप सिंघाना, संदीप खटकड़ ने मिलकर नुकीली चीज से विनय पर हमला कर उसे घायल कर दिया। ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने रोकने की कोशिश की, दूसरे पुलिस कर्मियों को बुलाकर बल प्रयोग करते हुए विनय को छुड़वाया। घायल विनय को जींद के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
जेल अधीक्षक की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने सभी 11 बंदियों के खिलाफ प्रिजनर एक्ट, जानलेवा हमला करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।