किरण चौधरी के जन्मदिन पर तोशाम में रोपे जाएंगे 100 पौधे
भिवानी, 3 जून (हप्र)
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी के जन्मदिन पर 5 जून को पर्यावरण संरक्षण की पहल की जाएगी। भाजपा नेता जयसिंह वाल्मीकि ने कहा कि किरण चौधरी के जन्मदिन पर 5 जून को तोशाम में 100 से अधिक पौधे रोपित किये जाएंगे।
जयसिंह वाल्मीकि ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य न केवल हरियाली को बढ़ाना है, बल्कि लोगों को भावनात्मक रूप से प्रकृति से भी जोड़ना है। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान हमें अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि मां और प्रकृति दोनों ही जीवनदायिनी हैं। यदि हम अपनी मां के नाम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करें तो यह न सिर्फ पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी होगी, बल्कि मां के प्रति सच्चा सम्मान भी होगा। ऐसे में प्रत्येक जन को इस मुहिम से जुड़ना चाहिए।