फौजी की पत्नी के बैंक खाते से निकाले 10 लाख, आरोपी गिरफ्तार
चरखी दादरी, 30 मई (हप्र)
सैनिक की पत्नी के बैंक खाते से 10 लाख रुपये निकालने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की पत्नी के भाई को गिरफ्तार किया है। आरोपी मंजीत को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 20 जनवरी को थाना शहर दादरी में झज्जर के गांव छारा निवासी नवीन ने बताया कि वह भारतीय सेना में नौकरी करता है। उसने लोन लेकर 11 दिसंबर 2023 को अपनी पत्नी प्रमिला के बैंक खाते में 10 लाख रुपये ट्रांसफर करवाये थे, यह रकम घर में निर्माण कार्य के लिए ली गई थी। लेकिन इस दौरान उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली। उसके बाद पत्नी का एटीएम व सभी कागजात उसका पिता और भाई घर से ले गये थे। इस दौरान उसकी पत्नी प्रमिला के खाते से आरोपी ने करीब 10 लाख रुपये निकाल लिये। मामले में बस स्टैंड पुलिस चौकी के जांच अधिकारी एचसी हरवंश ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गांव कलियाणा निवासी मंजीत को काबू करते हुए 20 हजार रुपये बरामद किए हैं। जिसे पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया
गया है।