जिला परिषद सदस्य हुए भाजपा में शामिल
संगरूर, 18 मई (निस)
लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा को संगरूर में बड़ी सफलता मिली। संगरूर से उम्मीदवार एवं प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद खन्ना के नेतृत्व में शिरोमणि अकाल दल के शीर्ष नेता एवं जिला परिषद सदस्य सोमा सिंह घराचों भाजपा शामिल हुए। उन्होंने दिड़बा से अकाली दल से विधानसभा चुनाव भी लड़ा है और आज अपने साथियों के साथ भाजपा में शामिल हो गये। अरविंद खन्ना ने उनका स्वागत किया और उन्हें पार्टी में शामिल किया और उन्हें पूरा सम्मान देने का आश्वासन दिया। खन्ना ने संबोधित करते हुए कहा कि संगरूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों का अनुसरण करते हुए बड़ी संख्या में विपक्षी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं, जिससे संगरूर में भाजपा की बढ़त का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। खन्ना ने कहा कि पंजाब की आप सरकार युवाओं, किसानों और महिलाओं से किए अपने वादे भूल गई है और सत्ता के नशे में चूर है। उन्होंने कहा कि आप ने युवाओं की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. सिर्फ झूठे विज्ञापन और नौकरियों के जुमले चल रहे हैं जबकि हकीकत में युवा टंकी, टावर और सड़कों पर अपने हक के लिए संघर्ष कर रहे हैं। नशे का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।