पंजाबी यूनिवर्सिटी में ‘विश्व सिख सम्मेलन’ संपन्न
संगरूर, 17 अप्रैल (निस)
पंजाबी यूनिवर्सिटी के धार्मिक अध्ययन विभाग की गुरु गोबिंद सिंह चेयर द्वारा आयोजित ‘विश्व सिख सम्मेलन’ सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। साथ ही घोषणा की गई कि यह सम्मेलन हर वर्ष आयोजित किया जाएगा। चेयर इंचार्ज डॉ. गुरमीत सिंह सिद्धू ने बताया कि भाग लेने वाले विद्वानों ने मांग की थी कि यह सम्मेलन हर साल आयोजित किया जाए, जिसके बाद चेयर ने हर साल सम्मेलन आयोजित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि इस धर्म से जुड़े महत्वपूर्ण कथावाचक, उपदेशक, विद्वान, शोधकर्ता आदि सभी एक मंच पर एकत्र हुए हैं।
सम्मेलन के समापन भाषण में डॉ. सुखदयाल सिंह ने विभिन्न कोणों से सिख अध्ययन में वर्तमान रुझानों के बारे में बोलते हुए कहा कि सिख अध्ययन में विभिन्न रुझानों के बारे में बातचीत जारी रखना बहुत महत्वपूर्ण है। सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन डॉ. धर्मपाल सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में धर्म, सामाजिक विज्ञान, आधुनिकता आदि के संदर्भ में महत्वपूर्ण टिप्पणियां कीं। सम्मेलन की रिपोर्ट डॉ. प्रदीप कौर द्वारा प्रस्तुत की गई।
इससे पहले, सम्मेलन के तीसरे दिन आयोजित सातवें शैक्षणिक सत्र की अध्यक्षता डॉ. जसप्रीत कौर संधू ने की। डॉ. प्रदीप कौर ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया, इस सत्र में छह पेपर पढ़े गए। आठवां शैक्षणिक सत्र ‘सिख संप्रदायों’ से संबंधित था, जिसकी अध्यक्षता डॉ. परमवीर सिंह ने की। इस अवसर पर निर्मल कुटिया त्रिपुरी से बाबा हरचरण सिंह मुख्य अतिथि थे। सत्र का स्वागत भाषण डॉ. रमिंदरजीत कौर द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस सत्र में सात पेपर पढ़े गए।