Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंजाब से नशा खत्म होने तक जारी रहेगा युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान : डीजीपी

पटियाला में अत्याधुनिक एएनटीएफ रेंज कार्यालय का किया उद्घाटन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पटियाला में अत्याधुनिक एएनटीएफ रेंज कार्यालय का उद्घाटन करते डीजीपी गौरव यादव। -निस
Advertisement
संगरूर, 3 जून (निस)पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ जारी अभियान 'युद्ध नशे के विरुद्ध' के तहत मंगलवार को डीजीपी गौरव यादव ने पटियाला पुलिसलाइन में नवनिर्मित अत्याधुनिक एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) कार्यालय का उद्घाटन किया। 6800 वर्ग फीट में एक करोड़ की लागत से निर्मित अत्याधुनिक दो मंजिला इमारत, नशीली दवाओं की तस्करी से अधिक प्रभावी ढंग से निपटने के लिए उन्नत तकनीकी उपकरणों से सुसज्जित है।

‌डीजीपी ने कहा कि इस सुविधा को अत्याधुनिक फोरेंसिक उपकरणों, डेटा विश्लेषण प्रणालियों, फोरेंसिक डेटा निष्कर्षण और डिक्रिप्शन क्षमताओं और क्रिप्टोकरेंसी जांच उपकरणों से सुसज्जित किया गया है। मीडिया से बातचीत में डीजीपी ने 'युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान को एक बड़ी सफलता करार दिया और कहा कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक राज्य से नशे का संकट खत्म नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि जहां हम तस्करों पर कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं, वहीं पीड़ितों के पुनर्वास और युवाओं को इस जाल में फंसने से रोकने पर भी हमारा पूरा ध्यान है। उन्होंने कहा कि किसी भी थाने या पुलिस अधिकारी को किसी भी तरह का लक्ष्य नहीं दिया गया है।

Advertisement

एएनटीएफ को इस नशा विरोधी अभियान का केंद्र बताते हुए डीजीपी ने कहा कि जिलों में प्रवर्तन गतिविधियों के समन्वय और निगरानी के अलावा यह इकाई अन्य विभागों के साथ समन्वय में नशा मुक्ति रणनीतियों को लागू करने में सहायक रही है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने तकनीकी आधुनिकीकरण के लिए एएनटीएफ को पिछले वित्तीय वर्ष में 12 करोड़ रुपये का अनुदान दिया था, जबकि इस वर्ष अनुदान को बढ़ाकर 13.5 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जिसका उपयोग एएनटीएफ के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जालंधर रेंज में एएनटीएफ का ऐसा ही कार्यालय निर्माणाधीन है, जबकि जल्द सभी रेंज में एएनटीएफ कार्यालय होंगे। डीजीपी ने कहा कि 'सेफ पंजाब' व्हाट्सएप चैटबॉट पोर्टल-9779100200-गेम चेंजर के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि 7635 सुझावों में से जांच के बाद 1596 एफआईआर दर्ज की गईं, जिसके परिणामस्वरूप 1814 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई।

15272 तस्कर गिरफ्तार

'युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान के परिणाम साझा करते हुए डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस ने एक मार्च से अब तक 8960 एफआईआर दर्ज की हैं। 15272 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। इस अवसर पर डीआईजी एएनटीएफ संजीव कुमार रामपाल, डीआईजी पटियाला रेंज डॉ. नानक सिंह, एसएसपी वरुण शर्मा और एआईजी एएनटीएफ भूपिंदर सिंह भी मौजूद थे।

Advertisement
×