अबोहर में विजीलेंस विभाग की रेड
अबोहर, 7 अप्रैल (निस) स्थानीय अनाज मंडी के निकट स्थित आनलाइन आटोमेटड ड्राइविंग सेंटर पर लगातार हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने पर आज फाजिल्का की विजीलेंस टीम ने यहां पर छापेमारी की और कई घंटों तक रिकार्ड खंगालते हुए...
Advertisement
अबोहर, 7 अप्रैल (निस)
स्थानीय अनाज मंडी के निकट स्थित आनलाइन आटोमेटड ड्राइविंग सेंटर पर लगातार हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने पर आज फाजिल्का की विजीलेंस टीम ने यहां पर छापेमारी की और कई घंटों तक रिकार्ड खंगालते हुए जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया।
Advertisement
इस बारे में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभाग को शिकायतें मिल रही थी कि इस सेंटर में वाहन चालकों की बिनां ड्राइविंग टेस्ट लिए ही उनके प्रमाणपत्र व लाइसेंस बनाए जाते हैं जिसमेंं तहसील के कुछ कर्मचारी व दलाल भी मौजूद हैं जिस पर वे आज विजीलेंस विभाग के अधिकारी चन्द्रशेखर अपनी टीम सहित यहां जांच पडताल करने पहुंचे।
Advertisement
×