हेरोइन, 2 पिस्तौलों समेत दो युवक गिरफ्तार
बठिंडा, 1 मई (निस) बठिंडा जिला पुलिस की सीआईए स्टाफ 2 की टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है। सीआईए स्टाफ पुलिस ने भारी मात्रा में हेरोइन और दो पिस्तौल के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार...
Advertisement
बठिंडा, 1 मई (निस)
बठिंडा जिला पुलिस की सीआईए स्टाफ 2 की टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है। सीआईए स्टाफ पुलिस ने भारी मात्रा में हेरोइन और दो पिस्तौल के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। बठिंडा में सीआईए स्टाफ की टीम ने स्कॉर्पियो सवार युवकों को 70 ग्राम हेरोइन और दो अवैध हथियारों, एक 32 बोर पिस्तौल और एक 315 बोर पिस्तौल समेत कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। डीएसपी फूल प्रदीप सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ- 2 की टीम ने स्कॉर्पियो सवार दो युवकों सतनाम सिंह और सुखजिंदर सिंह को शक के आधार पर रोका तो उनके पास से 70 ग्राम हेरोइन और एक 315 बोर और एक 32 बोर का अवैध हथियार बरामद हुआ। जांच में पता चला है कि दोनों युवक युवक नशा तस्करी के धंधे में संलिप्त हैं। खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
Advertisement
Advertisement
×