टॉपर छात्राओं ने डिप्टी कमिश्नर के साथ बिताया पूरा दिन
संगरूर, 28 मई (निस)
जिला संगरूर की दसवीं और बारहवीं कक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली होनहार छात्राओं ने डिप्टी कमिश्नर संदीप ऋषि के साथ एक प्रेरणादायक दिन बिताया। इस विशेष पहल का उद्देश्य केवल होनहार छात्राओं को सम्मानित करना नहीं था, बल्कि उन्हें प्रशासनिक अनुभव, नेतृत्व और जन सेवा की जमीनी हकीकतों से अवगत कराना भी था। कल सुबह 7:30 बजे छात्राएं डिप्टी कमिश्नर निवास पहुंचीं, जहां उनका आत्मीय स्वागत किया गया। डिप्टी कमिश्नर ने छात्राओं के साथ परिचय सत्र में भाग लिया और अपने अनुशासित दैनिक जीवन के बारे में बताया। इस अवसर पर उन्होंने अपना सरकारी आवास स्वयं दिखाया।
9 बजे के बाद छात्राओं को जिला प्रशासनिक परिसर का दौरा करवाया गया। उन्हें विभिन्न विभागों के कार्य, जन शिकायत निवारण प्रणाली और सरकारी योजनाओं को लागू करने की प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से देखने का मौका मिला। इसके अतिरिक्त, छात्राओं को बैठकों में भी शामिल किया गया, जहां जिले के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके पश्चात उन्होंने डिप्टी कमिश्नर संदीप ऋषि, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अमित बैम्बी और सहायक कमिश्नर लवप्रीत सिंह औलख के साथ दोपहर का भोजन किया। बाद में वे अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) की अदालत में भी गईं और न्यायिक कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। दिन के अंत में छात्राओं और डिप्टी कमिश्नर के बीच एक खुला संवाद सत्र हुआ, जिसमें छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए और डिप्टी कमिश्नर से प्रेरणादायक विचार सुने। डिप्टी कमिश्नर संदीप ऋषि ने छात्राओं को स्मृति चिन्ह और प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया।