कार्यशाला में छात्राओं को दिए सफलता के गुर
समराला, 15 फरवरी (निस)
गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज फॉर वुमेन झाड़ साहिब में आयोजित प्लेसमेंट एंड गाइडेंस सेल की कार्यशाला ने छात्राओं के लिए करियर बनाने का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया। महिंद्रा एंड महिंद्रा की विशेषज्ञ श्वेता अरोड़ा ने छात्राओं को न केवल रोजगार के महत्व से अवगत कराया, बल्कि आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास के टिप्स भी दिए। कार्यशाला में इंटरव्यू की तैयारी, प्रभावी बायोडाटा निर्माण और करियर लक्ष्य निर्धारण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। छात्राओं ने समय प्रबंधन और संप्रेषण कौशल पर दिए गए सुझावों को विशेष रूप से उपयोगी बताया।
कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रजिंदर कौर ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्राओं को प्रतिस्पर्धी दुनिया के लिए तैयार करते हैं और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं। उन्होंने महिंद्रा एंड महिंद्रा और डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन का इस आयोजन में योगदान की सराहना की। कार्यशाला के समापन पर, डॉ. सुनीता कौशल और डॉ. अमनप्रीत कौर कंग ने छात्राओं को मिले ज्ञान का सही उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।