चंडीगढ़ में केंद्र और किसान नेताओं के बीच तीसरे दौर की बातचीत आज
संगरूर, 18 मार्च (निस)
किसानों की मांगों को लेकर केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच तीसरे दौर की वार्ता बुधवार को चंडीगढ़ में होगी। केंद्र सरकार ने अगले दौर की बातचीत के लिए दोनों किसान संगठनों संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेताओं को पत्र भेजा है। इस पत्र के मुताबिक तीसरे दौर की यह बैठक कल सुबह 11 बजे चंडीगढ़ में होगी।
आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने एक वीडियो संदेश में कहा कि केंद्र सरकार के साथ तीसरे दौर की वार्ता सुबह 11 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित मैगसीपा में होगी। ध्यान रहे कि इस संबंध में पहली बैठक 14 फरवरी और दूसरी 22 फरवरी को हुई थी।
किसानों का यह संघर्ष पिछले साल 13 फरवरी से जारी है। वहीं, 26 नवंबर को खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल द्वारा शुरू किया गया आमरण अनशन अभी भी जारी है। खनौरी बॉर्डर से जगजीत सिंह डल्लेवाल और शंभू बॉर्डर से सरवन सिंह पंधेर ने केंद्र सरकार से पत्र मिलने की जानकारी दी।