Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नशा मुक्ति केन्द्रों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर की जाएगी 8000 : डॉ. बलबीर

संगरूर, 23 अप्रैल ( निस) पंजाब के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह द्वारा नशे के विरुद्ध शुरू की गई जंग के अच्छे नतीजे सामने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

संगरूर, 23 अप्रैल ( निस)

पंजाब के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह द्वारा नशे के विरुद्ध शुरू की गई जंग के अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं। लोग नशा छोड़ने के लिए आगे आ रहे हैं और यह जंग नशा तस्करों के लिए आफत बन गई है।

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में नशा छोड़ने वालों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर नशा मुक्ति केन्द्रों में मौजूदा 4000 बिस्तरों की संख्या को दोगुना करके 8000 करने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां पूरी की जा रही हैं। आज उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंजाब के सभी डिप्टी कमिश्नरों, जिला पुलिस प्रमुखों और सिविल सर्जनों के साथ इस संबंध में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।

स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश दिए कि नशा मुक्ति केन्द्रों के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने के लिए दिए गए निर्देशों के अनुसार कोई ढील न बरती जाए। उन्होंने आगे कहा कि स्कूली बच्चों को नशे से बचाने के लिए शिक्षा अभियान भी चलाया जा रहा है तथा बच्चों के लिए एनर्जी ड्रिंक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है तथा गांवों में स्कूलों के 50 मीटर के दायरे में तथा शहरों में 100 मीटर के दायरे में एनर्जी ड्रिंक नहीं बेची जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने जिलावार प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि नशे पर वार अभियान के तहत नशा छोड़ने वालों को जहां भी आवश्यकता होगी, सरकार द्वारा दवाइयां या अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

Advertisement
×