Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जब तक नशा तस्कर पंजाब से बाहर नहीं जाते, तब तक अभियान जारी रहेगा : बलतेज पन्नू

बठिंडा, 21 अप्रैल (निस) किसी भी युद्ध को जीतने के लिए तैयारी बहुत जरूरी है, उक्त बातें नशा मुक्ति मोर्चा पंजाब के मुख्य प्रवक्ता बलतेज सिंह पन्नू ने बठिंडा के स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बठिंडा, 21 अप्रैल (निस)

किसी भी युद्ध को जीतने के लिए तैयारी बहुत जरूरी है, उक्त बातें नशा मुक्ति मोर्चा पंजाब के मुख्य प्रवक्ता बलतेज सिंह पन्नू ने बठिंडा के स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। इस मौके पर उनके साथ विशेष रूप से मालवा पश्चिम ड्रग डिटॉक्सीफिकेशन फ्रंट के जोन कोआर्डिनेटर चुसपिंदर चाहल, जिला कोआर्डिनेटर बठिंडा जतिंदर सिंह भल्ला, जिला कोआर्डिनेटर मानसा राजिंदर सिंह जाफरी, जिला कोआर्डिनेटर बरनाला राम तीरथ मन्ना, जिला कोआर्डिनेटर फाजिल्का बब्बू चेतीवाल, जिला कोआर्डिनेटर फिरोजपुर हरजिंदर सिंह काका सरा तथा जिला कोआर्डिनेटर मुक्तसर साहिब मनबीर सिंह खुडियां उपस्थित थे।

Advertisement

इस मौके पर नशा मुक्ति मोर्चा पंजाब के मुख्य प्रवक्ता बलतेज सिंह पन्नू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार नशे के खात्मे के लिए जमीनी स्तर पर कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक नशा तस्कर पंजाब से बाहर नहीं निकल जाते, तब तक यह अभियान बंद नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि नशे की लत से उबर चुके युवा इस अभियान के नायक हैं और राज्य सरकार युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए गांवों में पुस्तकालय, मैदान और जिम उपलब्ध करवा रही है तथा युवाओं को उनकी रूचि के अनुसार खेलों से जोड़ रही है।

Advertisement
×