राजकीय सम्मान के साथ सुखदेव सिंह ढींडसा का अंतिम संस्कार
संगरूर, 30 मई (निस)
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ अकाली नेता सुखदेव सिंह ढींडसा का उनके पैतृक गांव उभावाल में शुक्रवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। ढींडसा का 89 वर्ष की आयु में 28 मई को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया था। उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए संगरूर स्थित निवास स्थान पर रखा गया, जहां से काफिले के रूप में उनके गांव ले जाया गया। अंतिम संस्कार की रस्में उनके पुत्र और पूर्व मंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा ने निभाईं।
इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, बिक्रम मजीठिया, भाजपा नेता अश्विनी शर्मा, परनीत कौर, कांग्रेस नेता विजय इंदर सिंगला, किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल सहित कई राजनीतिक, सामाजिक और पत्रकारिता जगत की हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी। पंजाब सरकार की ओर से डिप्टी कमिश्नर संदीप ऋषि ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार को संवेदनाएं प्रेषित कीं। कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा, अमन अरोड़ा, लालजीत भुल्लर, सांसद मीत हेयर, मलविंदर सिंह कंग समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।