Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

'द ट्रिब्यून एजु एक्सपो-2025’ विद्यार्थियों के लिए साबित हुआ वरदान

Study your favourite subjects instead of chasing grades: Dr Bharat
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ के सेक्टर-28 स्थित हिामाचल भवन में रविवार को आयोजित एजु एक्सपो में एक छात्र को सम्मानित करते द ट्रिब्यून के महाप्रबंधक अमित शर्मा (दाएं) और पंजाब विवि सूचना एवं जनसंचार विभाग के डीन डॉ. भरत। -ट्रिब्यून फोटो/विक्की
Advertisement

चंडीगढ़, 25 मई/ट्रिब्यून न्यूज सर्विस : चंडीगढ़ के सेक्टर-28 स्थित हिमाचल भवन में 'द ट्रिब्यून' द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘एजु एक्सपो-2025’ का आज समापन हो गया। यह दो दिवसीय 'एजु एक्सपो-2025' 10वीं और 12वीं पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हुआ है। जहां 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करने वाले हजारों छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे और एक ही छत के नीचे दर्जनों विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से संपर्क किया। छात्रों और उनके अभिभावकों ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

10वीं-12वीं के छात्रों ने उठाया एजु एक्सपो-2025  का लाभ

इसके साथ ही, 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को भविष्य में अध्ययन के लिए विषय चुनने में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने का अवसर मिला। इस दौरान 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सैकड़ों विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

Advertisement

एजु एक्सपो-2025 के दूसरे दिन पहुंचे डीन डॉ. भरत

‘एजु एक्सपो-2025’ के दूसरे दिन पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के सूचना एवं जनसंचार विभाग के डीन डॉ. भरत विशेष रूप से पहुंचे और विद्यार्थियों व अभिभावकों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा का सार व्यक्ति का निर्माण करना है। यदि किसी का चरित्र अच्छा है तो वह संसार का सबसे बड़ा रत्न है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए ताकि हर कार्य समय पर पूरा हो सके।

डॉ. भरत ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को अपनी रुचि के अनुरूप विषय चुनने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अंकों के पीछे भागने के बजाय उस विषय का अध्ययन करके सफलता प्राप्त करें जिसमें उनकी रुचि हो।

दोपहर में ‘एजु एक्सपो-2025’ में करियर कंसल्टेंट के निदेशक एवं मनोवैज्ञानिक एवं काउंसलर आदि गर्ग ने भी छात्रों और उनके अभिभावकों से बातचीत की। आदि गर्ग ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए उन्होंने विद्यार्थियों को दूसरों के साथ मिलकर विषय चुनने के बजाय अपनी योग्यता के आधार पर विषय चुनने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को केवल वही विषय पढ़ना चाहिए जिसमें उनकी सबसे अधिक रुचि हो।

युवा पीढ़ी नए पाठ्यक्रमों के प्रति उत्साही : मधु चितकारा

चितकारा यूनिवर्सिटी की प्रो चांसलर मधु चितकारा ने कहा कि 'द ट्रिब्यून' प्रकाशन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम इस बात का प्रमाण है कि युवा पीढ़ी नए पाठ्यक्रमों के प्रति उत्साही है। इस तरह के आयोजन छात्रों और शैक्षणिक संस्थानों दोनों को पेशेवर माहौल में बातचीत करने में मदद करते हैं। उन्होंने कहा,'हम इस आयोजन का हिस्सा बनकर खुश हैं। मैं छात्रों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए बधाई भी देती हूं।'

‘एक्सपो’ से मिलेगी बच्चों को भविष्य संवारने में मदद

आदि गर्ग ने विद्यार्थियों के अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वे अपने बच्चों पर पढ़ाई का दबाव डालने की बजाय सही दिशा में मेहनत करें, ताकि बच्चा बिना किसी दबाव के जीवन में आसानी से आगे बढ़ सके।

द ट्रिब्यून एजु एक्सपो-2025

 विश्वविद्यालयों और कॉलेजों ने व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की दी जानकारी

'द ट्रिब्यून एजु एक्सपो-2025' में एक दर्जन से अधिक विश्वविद्यालयों और कॉलेजों ने भाग लिया। उन्होंने एक्सपो में पहुंचे हजारों विद्यार्थियों को प्रोफेशनल कोर्सों की जानकारी दी। चितकारा यूनिवर्सिटी ने 'एजु एक्सपो' में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इन शिक्षण संस्थानों ने एजु एक्सपो-2025 में लिया भाग

इसके अलावा एमिटी यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज झंजेड़ी मोहाली, ग्राफिक एरा, आईसीएफएआई फाउंडेशन फॉर हायर एजुकेशन, आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी पंजाब, नॉर्दर्न इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईआईएफटी) मोहाली, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, हिट बुल्सआई, सुखमनी ग्रुप, एनएमआईएमएस, महर्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी सहित उत्तर भारत की कई अन्य नामी यूनिवर्सिटी और कॉलेज भी मौजूद थे।

एसबीआई, यूको बैंक और इंडियन बैंक ने छात्रों के लिए शैक्षिक ऋण और उनके लाभों के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर बिग एफएम ने भी रेडियो पार्टनर के रूप में भाग लिया।

दो दिवसीय द ट्रिब्यून एजुकेशन एक्सपो-2025 आज से

Advertisement
×