Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एचआईवी, हेपेटाइटिस के प्रति जागरूक रहें छात्र : बलबीर सिंह

कुलदीप सिंह/निस मोहाली, 25 अप्रैल पंजाब राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी द्वारा चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, घड़ूआं में ‘एचआईवी 2025’ पर युवा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को एचआईवी, हेपेटाइटिस बी और सी के प्रति जागरूक करना था। संगोष्ठी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कुलदीप सिंह/निस

मोहाली, 25 अप्रैल

Advertisement

पंजाब राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी द्वारा चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, घड़ूआं में ‘एचआईवी 2025’ पर युवा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को एचआईवी, हेपेटाइटिस बी और सी के प्रति जागरूक करना था। संगोष्ठी की शुरुआत पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट के मौन से हुई। मुख्यातिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं जागरूक बनें और 100 अन्य लोगों को भी एचआईवी और हेपेटाइटिस के बारे में जानकारी दें। उन्होंने एनर्जी ड्रिंक्स और नशीले पदार्थों से दूर रहने का संदेश दिया।

उन्होंने बताया कि पंजाब में 725 कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में रेड रिबन क्लब सक्रिय हैं, जो युवाओं में सुरक्षित जीवनशैली और एचआईवी की रोकथाम के लिए कार्य कर रहे हैं। राज्य में नशे की रोकथाम के लिए 43 ओएसटी केंद्र, 31 एसटीआई क्लीनिक, 183 रक्त केंद्र और 72 लक्षित हस्तक्षेप परियोजनाएं चलाई जा रही हैं। इस अवसर पर कुलपति प्रो. मनप्रीत सिंह मन्ना, डॉ. बॉबी गुलाटी, एसडीएम खरड़ और अन्य उपस्थित रहे।

Advertisement
×