मुठभेड़ के बाद आईएसआई समर्थित छह आतंकी गिरफ्तार, एक घायल
चंडीगढ़, 20 मई (ट्रिन्यू)
पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आईएसआई समर्थित छह आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गुरदासपुर जिले में की गई मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी घायल हो गया। घायल की पहचान जतिन कुमार उर्फ रोहन के रूप में हुई है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने मंगलवार को बताया कि हथियारों की बरामदगी के लिए ले जाते समय आतंकी जतिन ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की। घायल को सिविल अस्पताल बटाला में भर्ती कराया गया है। डीजीपी ने बताया कि इस ऑपरेशन में बीकेआई के छह आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें जतिन कुमार उर्फ रोहन, बरिंदर सिंह उर्फ सज्जन, राहुल मसीह, अब्राहम उर्फ रोहित, सोहित और सुनील कुमार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह मॉड्यूल आईएसआई के इशारे पर पुर्तगाल स्थित मनिंदर बिल्ला और हाल ही में खालिस्तान समर्थक संगठन बीकेआई की कमान संभालने वाले मन्नू अगवान के निर्देशन में संचालित हो रहा था। गिरफ्तार आतंकियों ने हाल ही में बटाला के एक शराब ठेके के बाहर ग्रेनेड हमला करने की कोशिश की थी। पुलिस ने मौके से एक 30 बोर की पिस्तौल भी बरामद की है। डीजीपी ने बताया कि इस मामले में बटाला सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज किया गया है।