पानी की टूटी के विवाद में चली गोलियां, एक की मौत
राजपुरा, 20 मई (निस)
राजपुरा के भोगला गांव में बीती रात पानी की टूटी के विवाद ने खूनी रूप ले लिया। पड़ोसियों के बीच सरकारी टूटी लगाने को लेकर हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने 12 बोर की राइफल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय अमरजीत सिंह के रूप में हुई है। वहीं, जगदीप सिंह, ज्योति और खुशवंत कौर गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक के रिश्तेदार दर्शन सिंह ने बताया कि नल के पानी को लेकर हुए मामूली विवाद में पड़ोसी ने 12 बोर की राइफल से फायरिंग कर दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में उनके परिवार की दो महिलाएं और एक व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस अधिकारी सुखवंत सिंह ने बताया कि आरोपी अभी तक फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। सरकारी अस्पताल राजपुरा की एसएमओ सोनिया जंगवाल ने बताया कि राजपुरा में फॉरेंसिक एक्सपर्ट न होने के कारण मृतक अमरजीत सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटियाला के राजिंदरा अस्पताल भेजा जा रहा है।