Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दुकानदारों ने बताईं अपनी समस्याएं

पठानकोट, 18 फरवरी (निस) समिति मार्केट पठानकोट में आज अध्यक्ष नरेंद्र वालिया की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया । इसमें विशेष रूप से पंजाब राज्य व्यापारी कमिशन एवं आबकारी व कर विभाग पंजाब सरकार के राज्य सदस्य...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पठानकोट, 18 फरवरी (निस)

समिति मार्केट पठानकोट में आज अध्यक्ष नरेंद्र वालिया की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया । इसमें विशेष रूप से पंजाब राज्य व्यापारी कमिशन एवं आबकारी व कर विभाग पंजाब सरकार के राज्य सदस्य व पंजाब राज्य सचिव इंडस्ट्रीज एवं ट्रेड पंजाब अनिल भारद्वाज उपस्थित हुए । इस अवसर पर दुकानदारों की ओर से अपनी समस्याओं को अनिल भारद्वाज के समक्ष रखा गया। समिति मार्केट के अध्यक्ष व्यापार मंडल पठानकोट के कैशियर नरेंद्र वालिया ने बताया कि पिछले लंबे समय से समिति मार्केट में दुकानदार अपनी दुकानों पर कारोबार कर रहे हैं तथा पंजाब सरकार के संबंधित विभाग के अधीन आने वाली इस समिति मार्केट में दुकानदारों को इन दुकानों का किराया देना पड़ता है लेकिन विभाग के नियमों के मुताबिक हर वर्ष समिति मार्केट के दुकानदारों द्वारा दिए जाने वाले किराए में पांच प्रतिशत बढ़ोतरी की जाती है, जिसे छोटे दुकानदार देने में असमर्थ होते हैं। इसलिए उनकी मांग है कि हर वर्ष बढ़ोतरी करने की बजाय 3 वर्ष के बाद दुकानों के किराए में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाए। उन्होंने मांग की कि दुकानों को सबलेट करने की फीस भी काम की जाए। अनिल भारद्वाज ने दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को जल्द ही सरकार के पास पहुंचा जाएगा। इस अवसर पर चेयरमैन सुरेश गुप्ता, महासचिव राजेश भाटिया, कैशियर टिंकू महाजन, एडवाइजर रामपाल भंडारी, सरपरस्त बलबीर अरोड़ा, सतीश महाजन, सुरेंद्र महाजन, संजीव भाटिया, अमित ग्रोवर, साहिल मरवाह व अन्य उपस्थित थे ।

Advertisement

Advertisement
×