शिरोमणि अकाली दल बना पारिवारिक दल : ग्रेवाल
राजपुरा, 12 अप्रैल (निस) शिरोमणि अकाली दल बादल ने चाहे अपना प्रधान आज चुन लिया है पर हमारा किसी राजनीतिक पार्टी के मामले में कोई दखल देने का कार्य नहीं है। प्रेस बयान में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य हरजीत...
Advertisement
राजपुरा, 12 अप्रैल (निस)
शिरोमणि अकाली दल बादल ने चाहे अपना प्रधान आज चुन लिया है पर हमारा किसी राजनीतिक पार्टी के मामले में कोई दखल देने का कार्य नहीं है। प्रेस बयान में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य हरजीत ग्रेवाल ने बताया कि शिरोमणि अकाली दल एक क्षेत्रीय दल है, हम चाहते हैं कि यह अच्छा कार्य करें। सुखबीर बादल ने सुखबीर बादल को इस्तीफा दिया व अब सुखबीर बादल नेेेे सुखबीर बादल को प्रधान बना दिया। इससे यह एक पारिवारिक दल बन कर रह गया है। वे अकाली दल पर कोई टिपणी नहीं करना चाहते पर आने वाले समय में इस का भुगतान शिरोमणि अकालीद दल को ही करना पड़ेगा।
Advertisement
Advertisement
×