संगरूर, 1 जून (निस)
पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां, कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह और तरुणप्रीत सिंह सौंध ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की ओर से उनके अंतिम अरदास और श्रद्धांजलि के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विभिन्न हस्तियों ने डॉ. रतन सिंह जग्गी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें सिख साहित्य का एक विनम्र और निर्विवाद सेवक बताया।
स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि डॉ. जग्गी का पूरा जीवन और मृत्यु गुरमत से ओतप्रोत थी। संधवां ने लोगों को डॉ. जग्गी से मार्गदर्शन लेने का निमंत्रण देते हुए कहा कि वे अपनी अंतिम सांस तक गुरु और कलम की सेवा करते रहे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह और ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंध ने कहा कि डॉ. रतन सिंह जग्गी की साहित्य के प्रति सेवा बेमिसाल है, जिसे पूरा विश्व याद रखेगा। प्रसिद्ध कृषि अर्थशास्त्री और कई यूनिवर्सिटियों के पूर्व वीसी डॉ. सरदारा सिंह जौहल ने डॉ. रतन सिंह जग्गी को श्रद्धांजलि अर्पित की।