Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंजाब की नई औद्योगिक नीति नवंबर तक : अरोड़ा

सुधार के लिए छह और कमेटियों की अधिसूचना जारी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

राज्य की नई औद्योगिक नीति आगामी नवम्बर माह तक घोषित कर दी जायेगी । यह बात पंजाब के उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कही । उन्होंने सुदृढ़ औद्योगिक नीति और व्यापार सुगमता में सुधार के लिए उद्योग विशेषज्ञों से सुझाव एकत्र करने के लिए छह और क्षेत्रीय समितियों के गठन की घोषणा आज यहां की है । उन्होंने कहा कि प्रत्येक औद्योगिक सेक्टर की अलग अलग समस्याएं होती हैं जिनका सामूहिक तौर पर समाधान करना होता है। उद्योग मंत्री अरोड़ा द्वारा आज घोषित समितियों के चेयरमैन इस प्रकार हैं-राजेश खरबंदा स्पोर्ट्स/लेदर गुड्स कमेटी, अश्वनी कुमार मशीन/हैंड्स टूल कमेटी, अशोक अरोड़ा फ़ूड प्रोसेसिंग एंड डेयरी कमेटी, गुरजिंदर सिंह टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी कमेटी, ए.एस. मित्तल हैवी मशीनरी कमेटी, नरेश तिवारी फर्नीचर एंड प्लाई इंडस्ट्री कमेटी। इन समितियों में विविध औद्योगिक क्षेत्रों के सदस्य शामिल हैं और ये क्षेत्र-विशिष्ट नीतिगत उपायों की सिफारिश करने के लिए थिंक टैंक के रूप में कार्य करेंगी। नई समितियां खेल, चमड़े के सामान, मशीन, हाथ के उपकरण, खाद्य प्रसंस्करण एवं डेयरी, पर्यटन एवं आतिथ्य, भारी मशीनरी, और फर्नीचर एवं प्लाई उद्योग पर केंद्रित हैं। प्रत्येक समिति में एक चेयरमैन और उद्योग जगत से कुछ सदस्य होंगे। इनसे पूर्व, स्पिनिंग एंड वीविंग कमेटी, अपैरलज़ कमेटी और डाइंग एंड फर्निशिंग कमेटियां गठित की गई थीं।

Advertisement
Advertisement
×