Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Punjab Crime News : पंजाब में क्राइम अनकंट्रोल, घर में सो रहा था परिवार, लुटेरों ने वृद्धा की हत्या कर लूटे गहने

घर में सोए रहे पांच लोग, लुटेरों ने वृद्धा की कर गहने लूटे
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अबोहर, 14 फरवरी (दविंद्र पाल/निस)

Punjab Crime News : निकटवर्ती गांव चूहडीवाला धन्ना गांव में वीरवार देर रात एक घर में घुसे लुटेरों ने एक वृद्ध महिला से सोने के आभूषण लूट लिए और जब महिला ने शोर मचाना चाहा तो लुटेरों ने उसकी हत्या कर दी।

Advertisement

हैरानी की बात यह है कि घटना के वक्त परिवार के पांच लोग पास के ही कमरों में सोए हुए थे। सुबह होते ही घटना का पता चलने पर पुलिस उच्चाधिकारी डॉग स्कवायड टीमों के साथ मौके पर पहुंचे और हत्यारों की तलाश शुरू कर दी। वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए करीब 85 वर्षीय महिला खेती बाई धर्मपत्नी ख्याली के बड़े बेटे राम चंद ने बताया कि वीरवार रात परिवार के लोग सभी लोग कमरों में सोए हुए थे जबकि उनकी माता बाहर बरामदे में सोई हुई थी। देर रात अज्ञात चोर उनके घर में घुसे और उनकी माता के कानों की बालियां और नाक का सोने का कोका उतरवा लिया।

जब महिला ने शोर मचाया तो उन्होंंने उसके सिर पर किसी वस्तु से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। शोर सुनकर वे बाहर आए तो उनकी माता की मौत हो चुकी थी । जबकि लुटेरे वहां से फरार हो गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना खुईखेडा पुलिस को दी। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर उसमें दो चोर वहां से भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इधर सुबह होते ही पुलिस उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस बारे में थाना प्रभारी बलकार सिंह ने बताया कि घटना के समय परिवार के पांच अन्य लोग घर में ही सोए हुए थे। इसके बावजूद भी लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि परिजनों के बयानों पर जांच पड़ताल की जा रही है।

Advertisement
×