पावरकॉम सीएचबी कर्मियों को मुख्यमंत्री से मिला बिजली विभाग में समायोजन का भरोसा
समराला, 16 जून (निस)
पावरकॉम और ट्रांसको में लंबे समय से ठेका कर्मचारी के रूप में कार्यरत सीएचबी कर्मचारियों को अब पक्की नौकरी की उम्मीद जगी है। हाल ही में हुई वित्त मंत्री के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान, बिजली मंत्री हरभजन सिंह, मुख्य सचिव, बिजली विभाग के प्रमुख सचिव/सीएमडी, वित्त विभाग और कार्मिक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुलिस अकादमी फलौर में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की जानकारी साझा करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष बलिहार सिंह कटारिया, प्रांतीय महासचिव राजेश कुमार मोड़, प्रांतीय सह सचिव टेक चंद, कार्यालय सचिव शेर सिंह और प्रेस सचिव इंदरप्रीत सिंह ने बताया कि आउटसोर्स्ड ठेका कर्मचारियों को सीधे विभाग में नियमित करने, न्यूनतम जीवन यापन योग्य वेतन या 15वीं लेबर कांफ्रेंस के अनुसार वेतन लागू करने, ठेकेदारी प्रणाली को समाप्त करने, और बिजली दुर्घटनाओं में मृत या अपंग हुए कर्मियों को पक्की नौकरी व पेंशन देने जैसी मांगों पर चर्चा हुई। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भरोसा दिया है कि आउटसोर्स ठेका कर्मियों को सीधे विभाग में शामिल करने का ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। इसके अलावा, वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों के समाधान के लिए बिजली मंत्री को जिम्मेदारी सौंपी गई है और 15 दिनों के भीतर फिर से यूनियन के साथ बैठक की जाएगी।