पेंशनर्स एसो. सर्कल खन्ना की वर्किंग कमेटी की बैठक आयोजित
समराला, 3 जून (निस) पेंशनर्स एसोसिएशन पावरकॉम और ट्रांसको सर्कल खन्ना की वर्किंग कमेटी की बैठक सर्कल प्रधान हरबंस सिंह दबुर्जी की अध्यक्षता में प्रेम भंडारी पार्क, खन्ना में आयोजित की गई। इसमें सर्कल के पदाधिकारी हरबंस सिंह मंडेर, संतोष...
Advertisement
समराला, 3 जून (निस)
पेंशनर्स एसोसिएशन पावरकॉम और ट्रांसको सर्कल खन्ना की वर्किंग कमेटी की बैठक सर्कल प्रधान हरबंस सिंह दबुर्जी की अध्यक्षता में प्रेम भंडारी पार्क, खन्ना में आयोजित की गई। इसमें सर्कल के पदाधिकारी हरबंस सिंह मंडेर, संतोष सिंह, मेहर पाल, जंगीरी सिंह, बलजीत सिंह खटड़ा, पलविंदर सिंह, सुरजीत सिंह, मंडलों के प्रधान सचिव सुखविंदर सिंह सुखा, सुरेश कुमार, हरजिंदर सिंह खन्ना, गुरसेवक सिंह मोही, जोगिंदर सिंह जला, रछपाल सिंह शामिल हुए।
Advertisement
बैठक में फैसला लिया गया कि पंजाब सरकार और पावरकॉम प्रबंधन द्वारा पेंशनरों के बकाया एरियर की अदायगी में बरती जा रही ढिलाई, सरकार और प्रबंधन की नीयत व नीतियों के विरोध में रोष प्रदर्शन किए जाएंगे। लीव इनकैशमेंट की बकाया राशि का तुरंत भुगतान करने और 200 रुपये का विकास टैक्स काटना बंद करने की मांग की गई।
Advertisement
×