Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पूरे हिमाचल में छाया मानसून, पंजाब में बढ़ा आगे

ऊना, कांगड़ा और सिरमौर में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

शिमला, 22 जून (हप्र)

मानसून पूरे हिमाचल में छा गया है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में रविवार को मानसून की व्यापक बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के कुछ हिस्सों में मानसून आगे बढ़ा, जबकि अगले दो दिनों में हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में इसके आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में हिमाचल में मानसून लगातार सक्रिय बना रहेगा और अधिकांश स्थानों पर व्यापक बारिश होगी। विभाग ने राज्य के तीन जिलों- ऊना, कांगड़ा और सिरमौर में अलग-अलग स्थानों पर सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, मंडी और सोलन जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इसी तरह, 24 जून को चंबा, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इसके बाद 25 जून को भी राज्य के आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर शामिल हैं। विभाग ने इस दौरान चंबा और कुल्लू जिलों के लिए भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 26 जून को राज्य के चार जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। इनमें चंबा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिले शामिल हैं। जबकि शेष जिलों में इस दौरान भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच, मौसम विभाग ने राज्य के लोगों को बरसात के दौरान सतर्कता बरतने और नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है। विभाग ने लोगों को खराब मौसम के दौरान यात्रा न करने की एडवाइजरी भी जारी की है।

Advertisement
×