Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विधायक नीना मित्तल ने इंटरलॉकिंग सड़कों का किया शुभारंभ

राजपुरा, 23 मई (निस) राजपुरा की विधायक नीना मित्तल ने वार्ड नंबर 1 की एकता कॉलोनी और वार्ड नंबर 8 के पास पंचरगा चौक में लगभग 45 लाख रुपये की लागत से इंटरलाकिंग टाइल से नई सड़कों के निर्माण का...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
राजपुरा की दशमेश कॉलोनी में इंटरलाकिंग टाइल से सड़क निर्माण कार्य शुरू करतीं विधायक नीना मित्तल और स्थानीय निवासी। -निस
Advertisement

राजपुरा, 23 मई (निस)

राजपुरा की विधायक नीना मित्तल ने वार्ड नंबर 1 की एकता कॉलोनी और वार्ड नंबर 8 के पास पंचरगा चौक में लगभग 45 लाख रुपये की लागत से इंटरलाकिंग टाइल से नई सड़कों के निर्माण का शुभारंभ किया। एकता कॉलोनी में 20 लाख और दशमेश कॉलोनी में 25 लाख रुपये की सड़कें बनेंगी। विधायक ने कहा कि राजपुरा के लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं देना उनका प्राथमिक कर्तव्य है।

Advertisement

नीना मित्तल ने कहा कि सफाई, स्वच्छ पेयजल, गंदे पानी की निकासी, बेहतर सड़कें और सरकारी स्कूलों में शिक्षा के

स्तर को सुधारना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा और जनकल्याण योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है, जिससे आम जनता को लाभ मिल रहा है।

विधायक ने यह भी कहा कि जिन इलाकों में विकास कार्य बाकी हैं, वहां जल्द ही काम शुरू होगा। उनका उद्देश्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सभी को समय पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने विधायक और पंजाब सरकार का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में रितेश बंसल, तरसेम जोशी, दीपक शर्मा सहित कई पार्टी कार्यकर्ता और वार्ड निवासी मौजूद थे।

Advertisement
×