Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विधायक नीना मित्तल ने 6 सरकारी स्कूलों में 59.29 लाख के विकास कार्यों का किया उद्घाटन

राजपुरा, 17 मई (निस) पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में लाए जा रहे क्रांतिकारी बदलावों की श्रृंखला के अंतर्गत राजपुरा के सेंटर कालोमाजरा के 6 सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 59.29 लाख रुपये की लागत से हुए विकास कार्यों का उद्घाटन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कालोमाजरा के सरकारी स्कूल में विकास कार्यों का उदघाटन करते हुये कोआडिनेटर विजय मैनरा।-निस
Advertisement

राजपुरा, 17 मई (निस)

पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में लाए जा रहे क्रांतिकारी बदलावों की श्रृंखला के अंतर्गत राजपुरा के सेंटर कालोमाजरा के 6 सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 59.29 लाख रुपये की लागत से हुए विकास कार्यों का उद्घाटन विधायिका नीना मित्तल की देखरेख में कोआडिनेटर विजय मैनरों ने किया। इस से पहले विधायिका नीना मित्तल ने सरकारी प्राइमरी स्कूल फतेहपुर गढ़ी, झांसला, कालोमाजरा, जलालपुर, बलमाजरा और रामनगर में नए स्मार्ट क्लासरूम, चारदीवारी के निर्माण और मरम्मत जैसे महत्वपूर्ण कार्यों का उद्घाटन किया। विजय मैनरो, हल्का शिक्षा कोऑर्डिनेटर कम मास्टर ट्रेनर मालवा जोन ने बताया कि सरकारी प्राइमरी स्कूल जलालपुर में 2 लाख 74 हजार रुपये की लागत से चारदीवारी की मरम्मत की गई। सरकारी प्राइमरी स्कूल बलमाजरा में 8 लाख 69 हजार रुपये की लागत से नया स्मार्ट क्लासरूम बनाया गया और चारदीवारी की मरम्मत की गई। झांसला में 7 लाख 39 हजार रुपये की लागत से नया क्लासरूम बनाया गया। फतेहपुर गढ़ी स्कूल में चारदीवारी के नए निर्माण हेतु 2 लाख 32 हजार रुपये खर्च किए गए और 9 लाख 55 हजार रुपये से नया स्मार्ट क्लासरूम बनाया गया। सरकारी स्कूल रामनगर में 14 लाख 35 हजार रुपये की लागत से नई चारदीवारी बनाई गई। कालोमाजरा स्कूल में भी 14 लाख 25 हजार रुपये की राशि से चारदीवारी का निर्माण किया गया। उन्होने बताया कि सरकारी स्कूलों को आधुनिक बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है, जिससे बच्चों को बेहतर और अनुकूल वातावरण में पढ़ाई का अवसर मिलेगा। स्मार्ट क्लासरूम के माध्यम से टेक्नोलॉजी आधारित शिक्षा बच्चों के भविष्य को संवारने में मदद करेगी। इस अवसर पर उनके साथ विजय मैनरो हल्का राजपुरा शिक्षा कोऑर्डिनेटर, सुरजीत सिंह गढ़ी, सतनाम सिंह जलालपुर, बीपीईओ मनजीत कौर, राजिंदर सिंह चानी, मेजर सिंह, प्यारा सिंह, दलजीत सिंह सेंटर हेड टीचर कालोमाजरा), जगदीप सिंह अलूणा ब्लॉक प्रधान, संदीप सिंह लवली, निर्वैर सिंह, कुलविंदर सिंह, वाहेगुरु सिंह, भुपिंदर पाल सिंह, सुखमिंदर सिंह, बलकार सिंह, गुरदीप सिंह, अमन सैनी आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
×