Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

खन्ना पुलिस ने नशा तस्करों की छह संपत्तियों पर चलाया बुलडोजर

समराला, 6 मार्च (निस) : नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए खन्ना पुलिस ने नगर परिषद अधिकारियों के साथ मिलकर बृहस्पतिवार को स्थानीय मीट मार्केट में छह अवैध ढांचों को ध्वस्त कर दिया। ये संपत्तियां...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
खन्ना में बृहस्पतिवार को अवैध संपत्तियों को बुलडोजर से ढहाते कर्मचारी।-निस
Advertisement

समराला, 6 मार्च (निस) : नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए खन्ना पुलिस ने नगर परिषद अधिकारियों के साथ मिलकर बृहस्पतिवार को स्थानीय मीट मार्केट में छह अवैध ढांचों को ध्वस्त कर दिया। ये संपत्तियां नगर परिषद की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाई गई थीं। आरोप है कि इन्हें नशे के पैसों से वित्त पोषित किया गया था। इन ढांचों पर छह नशा तस्करों का कब्जा था, जिन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इस अवसर पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए पर्याप्त बल तैनात किया था, जिससे पूरी कार्रवाई शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ज्योति यादव के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में नगर परिषद द्वारा छह नशा तस्करों के अवैध कब्जों की रिपोर्ट दिए जाने के बाद बुलडोजर चलाया गया। उन्होंने बताया कि दो सगे भाई असलम और सुनील, जो इस इलाके के कुख्यात नशा तस्कर हैं, पहले से ही नशे से जुड़े पांच मामलों का सामना कर रहे हैं। इनमें से सुनील बाबा न्यायिक हिरासत में है, जबकि असलम फरार है। अन्य कुख्यात तस्करों में शिंदी, मोहेंद्रो, पप्पू और गुलशन शामिल हैं। उन पर भी नशे और अवैध शराब तस्करी के मामले दर्ज हैं। उनकी अवैध संपत्तियों को जमींदोज कर दिया गया है और पुलिस फरार तस्करों को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है।

Advertisement

उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि जब तक नशे की समस्या पूरी तरह खत्म नहीं हो जाती, तब तक किसी को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने इस अभियान में जनता से सहयोग की भी अपील की। एसएसपी ने यह भी बताया कि खन्ना पुलिस ने बुधवार को पायल उपमंडल में नशा तस्करों की तीन संपत्तियों को फ्रीज किया था।

Advertisement
×