Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Jathedar Controversy : जत्थेदारों को हटाने से अकाली दल में विद्रोह, भुंदर बोले - मजीठिया ने सुखबीर की पीठ में घोंपा है छुरा

Jathedar Controversy : जत्थेदारों को हटाने से अकाली दल में विद्रोह, भुंदर बोले - मजीठिया ने सुखबीर की पीठ में घोंपा है छुरा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 9 मार्च (ट्रिन्यू)

Jathedar Controversy : अकाल तख्त और तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदारों को हटाने को लेकर शिअद के सुखबीर बादल खेमे में विद्रोह के बीच सुखबीर के साले बिक्रम सिंह मजीठिया समेत कई वरिष्ठ नेताओं और पूर्व मंत्रियों ने एसजीपीसी अंतरिम समिति के फैसले की निंदा की है।

Advertisement

एसजीपीसी कमेटी के फैसले को लेकर पार्टी में मतभेद पैदा हो गए हैं और पंजाब और हरियाणा में पार्टी की जिला इकाइयों के कई नेताओं ने विरोध में इस्तीफा दे दिया है। एसजीपीसी कमेटी ने 7 मार्च को ज्ञानी रघबीर सिंह को अकाल तख्त जत्थेदार और ज्ञानी सुल्तान सिंह को तख्त श्री केसगढ़ साहिब जत्थेदार के पद से हटा दिया था।

मजीठिया और अन्य की आलोचना पर शिअद ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इससे पहले दिन में पार्टी ने पार्टी के संसदीय बोर्ड की 10 मार्च को होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया था, जिसका उद्देश्य नए नेतृत्व के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करना था। पार्टी प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज को तख्त श्री केसगढ़ साहिब का प्रमुख बनाए जाने के मद्देनजर बैठक स्थगित की गई है।

पार्टी नेताओं मजीठिया, शरणजीत सिंह ढिल्लों, लखबीर सिंह लोधीनंगल, अजनाला के निर्वाचन क्षेत्र प्रभारी जोध सिंह समरा, मुकेरियां के निर्वाचन क्षेत्र प्रभारी सरबजोत सिंह साबी, गुरदासपुर के जिला अध्यक्ष रमनदीप सिंह संधू और युवा नेता सिमरनजीत सिंह ढिल्लों द्वारा जारी एक हस्ताक्षरित बयान में कहा गया है कि वे एसजीपीसी समिति के फैसले से सहमत नहीं हैं।

मजीठिया ने सुखबीर की पीठ में छुरा घोंपा है: भुंदर

एसएडी के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भुंदर ने कहा कि मजीठिया का बयान बादल परिवार, खासकर सुखबीर बादल की पीठ में छुरा घोंपने जैसा है, जो मजीठिया के बुरे वक्त में उनके साथ खड़े रहे (उनके खिलाफ ड्रग मामले का जिक्र करते हुए)। भुंदर ने कहा कि एसजीपीसी समिति द्वारा उचित विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया।

यह पहली बार है कि मजीठिया और अन्य ने अकाल तख्त द्वारा 2007 से सिख पंथ को नुकसान पहुंचाने वाली कई गलतियों के लिए पार्टी नेतृत्व को बर्खास्त करने के बाद शिअद के सामने आए किसी भी संकट पर स्वतंत्र रूप से अपनी राय व्यक्त की है। नेताओं ने कहा कि इस फैसले से सिख संगत में गहरा दुख है। बागियों सहित सभी नेताओं को एकजुट होने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि अकाली दल में सत्ता और नेतृत्व के संघर्ष के कारण यह स्थिति पैदा हुई है।

2022 के विधानसभा चुनाव हारने के बाद पार्टी कई संकटों का सामना कर रही है। अगस्त 2024 में, कई नेताओं ने विद्रोह कर अकाली दल सुधार आंदोलन का गठन किया और पार्टी नेतृत्व को भंग करने और एक नया नेतृत्व स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए तत्कालीन अकाल तख्त जत्थेदार रघबीर सिंह से संपर्क किया। अकाल तख्त ने पिछले साल 2 दिसंबर को सुखबीर बादल और कई नेताओं को 'तन्खैया' (धार्मिक कदाचार का दोषी) घोषित किया था और पार्टी का सदस्यता अभियान चलाने और नए नेताओं का चुनाव करने के लिए सात सदस्यीय पैनल का गठन किया था।

हालांकि, अकालियों ने नए पैनल को स्वीकार नहीं किया। पार्टी ने काफी टालमटोल के बाद अध्यक्ष पद से सुखबीर बादल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और सदस्यता अभियान चलाने और चुनाव कराने के लिए अपनी कार्यसमिति को अधिकृत कर दिया। बाद में, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष एचएस धामी, जो शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसएडी) की सदस्यता अभियान और चुनाव प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए अकाल तख्त द्वारा गठित सात सदस्यीय पैनल के प्रमुख थे, ने इस्तीफा दे दिया।

अकाली नेतृत्व के खिलाफ अपने कुछ आदेशों को वापस लेने के लिए ज्ञानी रघबीर सिंह पर दबाव था, लेकिन उन्होंने अपने पद से पीछे नहीं हटे। जत्थेदारों की नियुक्ति करने वाली एसजीपीसी लंबे समय से बादल परिवार के नियंत्रण में है।

Advertisement
×