Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राजपुरा में मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग पर नकाबपोशों ने किया जानलेवा हमला

गंभीर घायल, हालत चिंताजनक, पटियाला अस्पताल किया रैफर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अस्पताल में दाखिल घायल रणधीर सिंह।-निस
Advertisement

राजपुरा, 4 जून (निस)

राजपुरा के फोकल प्वाइंट क्षेत्र में बुधवार की सुबह उस वक्त दहशत फैल गई जब शहीद उधम सिंह पार्क में सैर के लिए निकले एक 70 वर्षीय बुजुर्ग पर तीन नकाबपोश हमलावरों ने तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में रणधीर सिंह नाम के बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पटियाला के राजिंदरा अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह हमला सुबह उस वक्त हुआ जब 70 वर्षीय रणधीर सिंह शहीद उधम सिंह पार्क में अपनी नियमित मॉर्निंग वॉक पर थे। फोकल प्वाइंट चौकी से महज आधा किलोमीटर दूर स्थित इस पार्क में 3 मुंह ढके हमलावरों ने रणधीर सिंह पर अचानक हमला बोल दिया। हमलावरों के पास तेज धार हथियार और लोहे की रॉड थीं। हमला इतना भीषण था कि रणधीर सिंह का एक हाथ बुरी तरह कट गया और घटनास्थल पर ही काफी खून बह गया। हमले के बाद रणधीर सिंह खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें राजपुरा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन लगातार बहते खून और गंभीर चोटों को देखते हुए उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी। डॉ. खुशकरमनदीप सिंह ने बताया कि रणधीर सिंह को तुरंत पटियाला के राजिंदरा अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

पुलिस की पड़ताल जारी, हमलावर फरार

घटना की सूचना मिलते ही फोकल प्वाइंट पुलिस चौकी के एएसआई गुरमीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि, हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार होने में कामयाब रहे।

कॉलोनी में दहशत, न्याय की मांग

इस खूनी हमले के बाद फोकल प्वाइंट कॉलोनी में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासी, विशेषकर बुजुर्ग, खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कॉलोनी के निवासियों ने सरकार और पुलिस प्रशासन से दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने और उन्हें कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

Advertisement
×