लुधियाना में कोर्ट कर्मियों ने वकीलों को पीटा, पगड़ी भी उतारी
वीरेंद्र प्रमोद/निस लुधियाना, 12 मई लुधियाना की अदालत में उस समय हंगामा मच गया जब अदालत के नाज़िरों ने दो वकीलों को एक कमरे में बंद करके बुरी तरह पीटा। वकीलों ने कमरे की खिड़कियां और दरवाजा तोड़कर उन्हें बचाया।...
Advertisement
वीरेंद्र प्रमोद/निस
लुधियाना, 12 मई
Advertisement
लुधियाना की अदालत में उस समय हंगामा मच गया जब अदालत के नाज़िरों ने दो वकीलों को एक कमरे में बंद करके बुरी तरह पीटा। वकीलों ने कमरे की खिड़कियां और दरवाजा तोड़कर उन्हें बचाया। इस घटना के बाद जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान परउपकार सिंह घुम्मन की अगुवाई में वकीलों ने धरना शुरू कर दिया। पीड़ित वकील नरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनकी पगड़ी उतारी और दाढ़ी भी खींची। इस धरने का समापन जिला सेशन जज के आश्वासन पर हुआ कि आरोपी नाजिरों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने पीड़ित वकीलों को मेडिकल जांच के लिए सिविल अस्पताल भेजा। जानकारी के अनुसार, झगड़ा वकील रोहित कुमार के गुम हुए पर्स को लेकर हुआ था।
Advertisement
×