हर वार्ड, पंचायत नशामुक्ति का संकल्प ले तो खत्म हो सकती है समस्या : उगोके
बरनाला,1 जून (निस)
पंजाब सरकार की तरफ से युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जहां नशा तस्करों को काबू कर उनकी संपत्ति को फ्रीज किया जा रहा है वहीं नशे के आदी युवाओं का इलाज कर उनको समाज की मुख्य धारा में लाया जा रहा है। यह बात भदौड़ से विधायक लाभ सिंह उगोके ने नगर काउंसिल तपा के कार्यालय में आयोजित नशामुक्ति यात्रा कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि नशे के खात्मे के लिए सब लोग आगे आएं तभी इसे खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि हर वार्ड या गांव की पंचायतें नशामुक्ति का संकल्प ले लें तो नशा खत्म हो सकता है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उनकी जगह पंजाब में नहीं है। उगोके ने कहा कि पिछली सरकारों ने नशे के खात्मे को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई। अब पंजाब सरकार नशा तस्करों की संपत्तियों पर बुलडोजर चला रही है ताकि तस्करों को सबक मिल सके। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं है जब पंजाब राज्य पूरी तरह से नशामुक्त होगा। पंजाब की सीमाओं से आने वाले नशे पर पुलिस द्वारा निगरानी रखी जा रही है। जो युवा नशा छोड़ने की इच्छा रखते हैं उनके इलाज के लिए सभी अस्पतालों में दवाइयां और सुविधाएं उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य विभाग ऐसे युवाओं का इलाज कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में ला रहा है। इसके अलावा जो लोग पहले नशे के लिए इंजेक्शन का इस्तेमाल करते थे, अब उन्हें ये इंजेक्शन ही मिलने बंद हो गए हैं। इस मौके पर नगर काैंसिल तपा की प्रधान डॉ. सोनिका बांसल, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. जगदेव सिंह सिद्धू, समाजसेवी अरविंद रंगी, सुशील कुमार, कुलवंत सिंह आदि मौजूद थे।