Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

IAS डॉ. रवि भगत ने संभाला पंजाब CM भगवंत मान के प्रधान सचिव का कार्यभार

IAS Ravi Bhagat: 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हैं डॉ. रवि भगत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पदभार संभालते डॉ. रवि भगत। डीपीआर
Advertisement

चंडीगढ़, 24 मार्च (ट्रिन्यू)

IAS Ravi Bhagat: पंजाब सरकार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. रवि भगत ने सोमवार को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही।

Advertisement

डॉ. रवि भगत 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और नागरिक केंद्रित सेवाओं की डिलीवरी में नवाचार और प्रभावी कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी सेवाओं के दौरान मलोट में उप-मंडल मजिस्ट्रेट (2008-2009) के रूप में शुरुआत की और इसके बाद फरीदकोट, अमृतसर और लुधियाना में उपायुक्त के रूप में कार्य किया।

डॉ. रवि भगत पंजाब अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (PUDA) और ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMADA) के मुख्य प्रशासक, मंडी बोर्ड के सचिव, ई-गवर्नेंस के सीईओ, जनसंपर्क निदेशक, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन सचिव के पदों पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 2021 से अब तक वे मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे थे।

डॉ. रवि भगत को स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा और मोबाइल गवर्नेंस क्षेत्रों में अनेक नवाचारों को सफलतापूर्वक लागू करने का श्रेय दिया जाता है। कोविड-19 महामारी के दौरान उनकी पहल और सेवाओं को व्यापक सराहना मिली थी।

डॉ. भगत कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं। 2015 में उनके नेतृत्व में 10,000 छात्रों ने नशामुक्ति अभियान में भाग लेकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, जबकि 2018 में 82 देशों के नागरिकों द्वारा शांति गीत गाने का विश्व रिकॉर्ड भी उनके मार्गदर्शन में स्थापित किया गया।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बैठक में डॉ. रवि भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार की जनहितकारी और विकासोन्मुख नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी सरकार की योजनाओं को तेजी से लागू किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि नागरिक केंद्रित सेवाओं का लाभ आम जनता तक समयबद्ध और सुचारु रूप से पहुंचाया जाएगा।

Advertisement
×