पति को आत्महत्या के लिए किया मजबूर, मामला दर्ज
पत्नी सहित ससुरालियों से परेशान होकर स्थानीय कोठी फैज निवासी एक युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतक की बहन के बयानों पर उसकी पत्नी के प्रेमी सहित ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए चार को काबू कर लिया है। जबकि उसके प्रेमी की तलाश जारी है। पुलिस को दिए बयान में मृतक की बहन मनप्रीत कौर निवासी रत्ताखेड़ा ने बताया कि उसके भाई धीर सिंह की शादी मंडी डबवाली जिला सिरसा निवासी सिमरन से हुई थी। वह अपने प्रेमी से अक्सर फोन पर बातचीत करती थी। जिसका पता चलने पर उसके भाई ने अपनी पत्नी को रोकने का प्रयास किया। लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आई। मनप्रीत कौर ने बताया कि इसी के चलते करीब एक महीना पहले वह झगड़ा करके अपने चाचा के पास रहने के लिए चली गई। कुछ दिन पहले जब उसका भाई धीर सिंह उसे लेने के लिए गया तो उसके ससुरालियों ने उसे बुरी तरह से पीटा और उसे यहां छोड़ गए, इसी बात से आहत होकर धीर सिंह ने कल अपने घर में ही पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मनप्रीत कौर के बयान पर धीर सिंह की पत्नी सिमरन कौर, सास कुलविंदर कौर, ससुर बब्बू सिंह, चाचा परमजीत सिंह तथा ताजविंदर सिंह निवासी मौजगढ के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसकी पत्नी, सास, ससुर और उसके चाचा को काबू कर लिया है।
