Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एसबीएस नगर में दो आरपीजी, पांच हथगोले समेत भारी विस्फोटक बरामद

पाक के आईएसआई और आतंकवादी संगठनों द्वारा पंजाब में स्लीपर सैल को सक्रिय करने की साज़िश
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 6 मई (एजेंसी)

पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिले से दो ‘रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड’ (आरपीजी) और पांच हैंड ग्रेनेड समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। राज्य के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया, ‘प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि यह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और उससे जुड़े आतंकवादी संगठनों द्वारा पंजाब में स्लीपर सैल को दोबारा सक्रिय करने की साज़िश है।’

Advertisement

उन्होंने बताया कि एक केंद्रीय एजेंसी के साथ पंजाब पुलिस की संयुक्त खुफिया-आधारित कार्रवाई में विस्फोटकों की बरामदगी की गई। यह अभियान एसबीएस नगर जिले के टिब्बा नंगल कुलार रोड के पास जंगल क्षेत्र में चलाया गया। उन्होंने बताया कि बरामद सामग्री में दो आरपीजी, दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), पांच हथगोले और एक वायरलेस संचार उपकरण शामिल हैं। इस संबंध में अमृतसर स्थित राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ के थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पंजाब के 20 जिलों में मॉक ड्रिल आज

संगरूर, 6 मई (निस)

7 मई को होने वाली राष्ट्रीय मॉक ड्रिल से एक दिन पहले पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पुष्टि करते हुए कहा कि राज्य के 20 जिलों में मॉक ड्रिल की जाएगी। इस अभ्यास में नागरिक सुरक्षा, पंजाब पुलिस और गृह मंत्रालय की टीमें शामिल होंगी, जिसका उद्देश्य किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए तैयारी सुनिश्चित करना है। तैयारियों के बारे में बात करते हुए वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि राज्य के 20 जिलों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।

नागरिक सुरक्षा और पंजाब पुलिस की टीमें गृह मंत्रालय के साथ मिलकर कल मॉक ड्रिल का आयोजन करेंगी। हमें अपनी 500 किलोमीटर की सीमा पर नागरिकों की सुरक्षा करनी है। चीमा ने आगे आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस प्रक्रिया की बारीकी से निगरानी कर रही है।

हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भगवंत सिंह व्यक्तिगत रूप से पूरे मामले पर नजर रख रहे हैं और किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान का खतरा नहीं है। चीमा ने कहा कि इस दौरान बताया जाएगा कि बम का धमाका होने की स्थित में क्या करना है। लोगों को शिक्षित किया जाएगा कि कैसे कोई खुले में शरण ले सकते हैं और अगर आप घर पर हैं, तो आपको किस कोने में शरण लेनी चाहिए? जब ब्लैकआउट घोषित किया जाता है तो हम सायरन बजेंगे। हमें सुविधा के लिए अपने घरों में मशालें भी रखनी चाहिए।

शिमला में आज शाम 7.20 से 7.30 तक ब्लैकआउट

शिमला (हप्र) :

शिमला शहर में मॉक ड्रिल ‘ऑपरेशन अभ्यास’ के तहत 7 मई को सांय 7.20 से 7.30 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा जबकि मॉक ड्रिल सायं 4 बजे आयोजित होगी। उपायुक्त कार्यालय परिसर और संजौली क्षेत्र के पार्किंग में ऑपरेशन अभ्यास किया जाएगा। शिमला जिला प्रशासन सुबह 10 बजे से ही मॉक ड्रिल की तैयारियां शुरू करेगा। डीसी अनु ने कहा कि लोग प्रशासन के निर्देशों का सख्ती से पालन करें और ऑपरेशन अभ्यास में अपनी सहभागिता भी निभाएं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने ऑपरेशन अभ्यास को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने कहा कि मॉकड्रिल के दौरान लोगों को युद्ध जैसी स्थिति में बचाव के तरीके बताए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से प्रदेश के सभी 12 जि़लों में मॉकड्रिल आयोजित करवाने का आग्रह किया है, क्योंकि राज्य के कई जि़ले संवेदनशील हैं।

Advertisement
×