नाहन, 22 अप्रैल (निस) उद्योग, संसदीय कार्य और श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान 24 व 25 अप्रैल को जिला सिरमौर के प्रवास पर होंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि उद्योग मंत्री 24 अप्रैल को प्रातः 11. 30 बजे शिलाई विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिटियाणा के भवन का उद्घाटन करेंगे और क्षेत्र वासियों की समस्याएं सुनने के उपरांत दोपहर बाद 3.30 बजे शिलाई में भी समस्याएं सुनेंगे। उद्योग मंत्री 25 अप्रैल को शिलाई में समस्याएं सुनेंगे।