Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पिछली सरकारों की लापरवाही से गिरा भूजल स्तर : अमन अरोड़ा

संगरूर, 24 अप्रैल (निस) पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने आज सुनाम विधानसभा क्षेत्र के तीन गांवों में 4.69 करोड़ रुपये की लागत से नहरी पानी की पाइप लाइन बिछाने की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। बख्शीवाला में इसकी कीमत...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
संगरूर जिले के तीन गांवों में नहरी पानी पाइप लाइन बिछाने के प्रोजेक्ट का उद्घाटन करते अमन रोड़ा। -निस
Advertisement

संगरूर, 24 अप्रैल (निस)

पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने आज सुनाम विधानसभा क्षेत्र के तीन गांवों में 4.69 करोड़ रुपये की लागत से नहरी पानी की पाइप लाइन बिछाने की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। बख्शीवाला में इसकी कीमत 1.72 करोड़ रुपये है। घासीवाला में 1.71 करोड़ तथा चौवास गांव में 1.26 करोड़ की लागत की भूमि शामिल है।

Advertisement

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के अधिकतम क्षेत्र को सिंचाई के लिए नहरी पानी उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उनकी सरकार ने राज्य की मौजूदा नहरी सिंचाई प्रणाली की मरम्मत और नवीनीकरण के लिए दिन-रात काम किया। मंत्री ने बताया कि सबसे टिकाऊ सिंचाई प्रणाली, जिसे पिछली सरकारों ने खस्ताहाल में छोड़ दिया था, अब उनकी सरकार ने उसका पुनरुद्धार किया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की लापरवाही के कारण पंजाब में भूजल स्तर लगातार घट रहा है, क्योंकि ट्यूबवेलों से भूजल का पुनर्भरण क्षमता से अधिक दोहन हो रहा है।

उन्होंने कहा कि पंजाब के जल्द ही रेगिस्तान बनने की गंभीर स्थिति को देखते हुए उनकी सरकार ने नहरी पानी से सिंचाई प्रणाली के पुनरुद्धार पर काम करना शुरू कर दिया है, जो भूजल को बचाने का एकमात्र उपाय है। अरोड़ा ने इस बात पर जोर दिया कि मान सरकार कृषि को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए नहरी पानी उपलब्ध कराकर उनकी सरकार किसानों पर बोझ कम करने का प्रयास कर रही है, क्योंकि ट्यूबवेल की तुलना में यह सिंचाई का लागत प्रभावी तरीका है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने नहरों की क्षमता भी बढ़ाई है, जिससे दशकों के बाद अंतिम छोर तक नहर का पानी पहुंचना सुनिश्चित हुआ है।

Advertisement
×