Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंजाबी विश्वविद्यालय के पांच विद्यार्थी बने सहायक प्रवक्ता

समराला, 31 जनवरी (निस) पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के हिंदी विभाग के लिए यह गर्व का क्षण है, क्योंकि विभाग से पास आउट पांच विद्यार्थियों का चयन पंजाब सरकार के विभिन्न सरकारी कॉलेजों में सहायक प्रवक्ता के रूप में हुआ है।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

समराला, 31 जनवरी (निस)

पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के हिंदी विभाग के लिए यह गर्व का क्षण है, क्योंकि विभाग से पास आउट पांच विद्यार्थियों का चयन पंजाब सरकार के विभिन्न सरकारी कॉलेजों में सहायक प्रवक्ता के रूप में हुआ है। हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉ. नीतू कौशल ने बताया कि यह उपलब्धि लगभग 25 वर्षों बाद मिली है, जो विभाग के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह सभी के लिए गर्व का पल है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि चयनित विद्यार्थी नियमित और पूर्ण वेतनमान पर नियुक्त हुए हैं, जो हिंदी भाषा और शिक्षकों के प्रयासों का फल है। चयनित विद्यार्थियों में सुशील कुमार गवर्नमेंट कॉलेज टांडा (होशियारपुर), सतवीर कौर गवर्नमेंट कॉलेज मानसा, मनदीप कौर गवर्नमेंट कॉलेज पटियाला, मंजू रानी गवर्नमेंट कॉलेज फाजिल्का व गगनदीप कौर गवर्नमेंट कॉलेज श्री मुक्तसर साहिब शामिल हैं। डॉ. नीतू कौशल ने इस उपलब्धि पर विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता हिंदी विभाग के शिक्षकों के कठोर परिश्रम और मार्गदर्शन का परिणाम है।

Advertisement
×