Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुटों में फायरिंग, गोली लगने से नाबालिग की मौत

अबोहर, 22 अप्रैल (निस) नजदीकी शहर फाजिल्का के बॉर्डर रोड पर कोर्ट कांप्लेक्स के निकट दो गुटों में फायरिंग होने से एक नाबालिग की मौत हो गई । जिसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवाया...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अबोहर, 22 अप्रैल (निस)

नजदीकी शहर फाजिल्का के बॉर्डर रोड पर कोर्ट कांप्लेक्स के निकट दो गुटों में फायरिंग होने से एक नाबालिग की मौत हो गई । जिसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी और मामले को लेकर पांच लोगों को राउंडअप कर लिया है। मंगलवार दोपहर शिवपुरी रोड पर स्थित कोर्ट से कुछ ही दूरी पर दो गुटों में भिड़ंत हो गई। देखते ही देखते कई राउंड गोलियां चलने की आवाजें सुनाई दीं। इस दौरान एक नाबालिग साहिलप्रीत सिंह को गोली लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान दो गाड़ियों में सवार दोनों गुटों के लोगों की गाड़ियों में टक्कर हुई। इनमें से एक गाड़ी में तेजधार हथियार पड़े मिले हैं, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

Advertisement

इधर गांव डबवाला कलां निवासी मलकीत कौर ने बताया कि उसका करीब 17 वर्षीय बेटा साहिलप्रीत सिंह मंगलवार को कोर्ट में पेशी के लिए आया था। उसको पांच दिन पहले ही सोशल मीडिया पर धमकी मिली थी। मंगलवार को जब वह घर लौट रहा था तो कोर्ट कांप्लेक्स के बाहर ही कुछ लोगों ने उसके बेटे को गोली मार दी, जिस कारण उसकी मौत हो गई। उधर डीएसपी तरसेम मसीह ने बताया कि दोनों गुटों के बीच पुराना विवाद चल रहा था और इससे पहले भी इस संबंध में कुछ माह पहले एक क्रास केस दर्ज है। उसी मामले में कोर्ट में पेशी के बाद यह घटना हुई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Advertisement
×