बिजली की मांग 14,000 मेगावाट के पार
संगरूर (निस) :
बिजली की मांग 14 हजार मेगावाट को पार कर गई है। सरकारी एवं निजी ताप विद्युत संयंत्रों से पांच हजार मेगावाट से अधिक बिजली का उत्पादन किया गया तथा लगभग 9 हजार मेगावाट बिजली बाहरी स्रोतों से प्राप्त की गई। इस बीच गोइंदवाल साहिब की एक यूनिट से बिजली उत्पादन प्रभावित हुआ है तथा लहरा मोहब्बत की यूनिट नंबर चार अभी भी बंद है, जबकि शेष पांच थर्मल प्लांटों की 13 यूनिटों से बिजली मिल रही है। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बिजली की मांग 14,127 मेगावाट से अधिक दर्ज की गई। इस अवधि के दौरान सरकारी स्वामित्व वाले रोपड़ थर्मल प्लांट से 708 मेगावाट, लहरा मोहब्बत प्लांट से 597 मेगावाट तथा गोइंदवाल साहिब प्लांट से 251 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया गया। राजपुरा स्थित निजी क्षेत्र के नाभा पावर प्लांट से 1326 मेगावाट तथा तलवंडी साबो थर्मल प्लांट से 1702 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया गया है। इसके अलावा 251 मेगावाट बिजली जलविद्युत परियोजनाओं से तथा 251 मेगावाट बिजली नवीकरणीय स्रोतों से उत्पन्न की गई है।