नशे के खात्मे के लिए लोगों से सीधा संवाद : चीमा
संगरूर (निस)
कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने नशा मुक्ति यात्रा के तहत गांव कमालपुर, घनौर राजपूतां, संतपुरा और घनौर जट्टों में रक्षा कमेटियों के साथ मीटिंग के दौरान कहा कि पंजाब में नशा मुक्ति यात्रा को आगे बढ़ाते हुए पंजाब के गांवों व शहरों में रक्षा समितियों के साथ बैठकें की जा रही हैं तथा नशे के खात्मे के लिए लोगों से सीधा संवाद किया जा रहा है। इससे राज्य से नशीले पदार्थों को पूरी तरह से खत्म करने में काफी हद तक मदद मिल रही है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मान सरकार ने पंजाब में ‘नशा मुक्ति यात्रा’ की ऐतिहासिक शुरुआत की है। इस यात्रा के माध्यम से जन-सम्पर्क एवं जन-जागरूकता का संदेश सभी गांवों एवं वार्डों तक पहुंचेगा।कैबिनेट मंत्री ने बताया कि अब तक 86 नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जा चुका है और 75 तस्करों को मुठभेड़ के जरिए पकड़ा गया है। इससे पता चलता है कि सरकार की मंशा साफ है - या तो नशा छोड़ो या पंजाब छोड़ दो। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह नशा मुक्ति यात्रा कोई राजनीतिक यात्रा नहीं है, यह एक सामाजिक संकल्पना है। वे समाज के हर वर्ग, हर पंचायत, हर युवा, हर माता-पिता से इस आंदोलन में शामिल होने की अपील करते हैं। पंजाब को नशा मुक्त बनाने की यह लड़ाई हम सबकी लड़ाई है। कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई। कैबिनेट मंत्री ने अपील की कि हर गांव, हर परिवार, हर युवा इस आंदोलन से जुड़ें। जब हर गांव नशे के खिलाफ एक किला बन जाएगा, तभी पंजाब जीतेगा।