Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

धूरी के हुसनप्रीत का ईरान में अपहरण

संगरूर, 28 मई (निस) संगरूर जिले के धूरी शहर के संगतपुर मोहल्ला के 28 वर्षीय हुसनप्रीत का ईरान में अपहरण हो गया है। हुसनप्रीत के मामा के बेटे मनप्रीत ने बताया कि हुसनप्रीत को होशियारपुर के एक एजेंट के माध्यम...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सुखदेव सिंह ढींडसा और प्रकाश सिंह बादल का यादगार चित्र। -निस
Advertisement

संगरूर, 28 मई (निस)

संगरूर जिले के धूरी शहर के संगतपुर मोहल्ला के 28 वर्षीय हुसनप्रीत का ईरान में अपहरण हो गया है। हुसनप्रीत के मामा के बेटे मनप्रीत ने बताया कि हुसनप्रीत को होशियारपुर के एक एजेंट के माध्यम से वर्क परमिट पर आस्ट्रेलिया भेजने का सौदा 18 लाख रुपए में हुआ था। यह रकम आस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद देनी थी। एक मई को एजेंट ने उसे दुबई से ईरान भेज दिया। उसने बताया कि एजेंट ने उसे बताया था कि उसका एक दिन का ईरान में ठहराव है। ईरान पहुंचने के बाद कुछ लोग उसे एयरपोर्ट से लेने आए, उसने अपने एजेंट से बात की और उन लोगों के साथ चला गया, लेकिन बाद में पता चला कि उसका अपहरण हो गया है। अपहरण के बाद उक्त लोग परिवार से लाखों रुपए की फिरौती मांग रहे हैं। दो बहनों का इकलौता भाई जिसने उसे अपनी रोजी-रोटी के लिए बेहतर भविष्य की उम्मीद के साथ भेजा था, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि रास्ते में ऐसी घटना घट जाएगी। उन्होंने कहा कि अपहरणकर्ता परिवार को युवकों द्वारा मारपीट करने का वीडियो भेजकर पैसों की मांग कर रहे हैं। चूंकि परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है, इसलिए वे इतने पैसे नहीं दे सकते। परिवार के अनुसार उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री, डीजीपी पंजाब को पत्र लिखकर एजेंट के खिलाफ कार्रवाई और बच्चे को वापस पंजाब लाने की मांग की है। धुरी पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने कहा कि उनके पास इस मामले को लेकर कोई शिकायत नहीं आई है।

Advertisement

Advertisement
×