मेडिकल सुविधाएं नहीं लेंगे डल्लेवाल : बोहड़ सिंह
संगरूर, 25 मार्च (निस)
पंजाब और केंद्र सरकार द्वारा किसान नेताओं को 19 मार्च को मीटिंग में बुलाकर किसान नेताओं के साथ विश्वासघात किया गया है। किसान नेताओं ने आरोप लगाए हैं कि आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को जान का खतरा है। इस सबंध में आज किसान नेता बोहड़ सिंह ने कहा कि डल्लेवाल ने अधिकारी के साथ मीटिंग के दौरान भी अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि डल्लेवाल और उनके साथियों के फोन पुलिस ने जब्त कर लिए हैं और किसी को भी उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है। डल्लेवाल पुलिस द्वारा कीमती सामान चुराने से नाराज हैं और उन्होंने अधिकारियों से मांग की है कि सभी किसानों और नेताओं को तुरंत रिहा किया जाए और किसानों का सारा कीमती सामान तुरंत वापस किया जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। बोहड़ सिंह ने बताया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल ने इन मांगों के पूरा होने तक पानी पीना भी बंद कर दिया है और यह भी पता चला है कि उनके गांव के एक किसान ने इस घटना से दुखी होकर आत्महत्या कर ली है। जगजीत सिंह डल्लेवाल ने सरकार से मांग की है कि सरकार मृतक किसान के परिवार को तुरंत जरूरी सहायता प्रदान करे। बोहड़ सिंह ने बताया कि सूत्रों से यह भी पता चला है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले कुछ दिनों से पटियाला पुलिस द्वारा की जा रही गुंडागर्दी से बेहद तंग आ चुके हैं और उच्च अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं।