Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

समराला में चेकिंग के दौरान दूषित खाद्य सामग्री को किया नष्ट

समराला, 25 अप्रैल (निस) डॉ. रमनदीप कौर द्वारा जिला लुधियाना के सिविल सर्जन का चार्ज संभालते ही जिले का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। उनके द्वारा कार्यभार ग्रहण करते ही स्वास्थ्य विभाग ने बरसात के मौसम...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

समराला, 25 अप्रैल (निस)

डॉ. रमनदीप कौर द्वारा जिला लुधियाना के सिविल सर्जन का चार्ज संभालते ही जिले का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। उनके द्वारा कार्यभार ग्रहण करते ही स्वास्थ्य विभाग ने बरसात के मौसम से पूर्व डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और अन्य बरसाती बीमारियों से लोगों को सतर्क करने हेतु एक जबरदस्त जागरूकता अभियान शुरू करवा दिया है।

Advertisement

इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें जिलेभर के स्कूलों, कॉलेजों और नर्सिंग कॉलेजों में कैंप आयोजित कर छात्रों को इस मुहिम में शामिल कर चुकी हैं। इसी क्रम में आम लोगों को दूषित खाद्य सामग्री से बचाने के लिए जिलेभर में चेकिंग करने के आदेश जारी किए गए हैं। सिविल सर्जन के आदेशानुसार आज शहर में सिविल अस्पताल के सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. तारिकजोत सिंह की अगुवाई में सिविल अस्पताल की टीम द्वारा खाद्य सामग्री की दुकानों, रेहड़ियों, कन्फेक्शनरी, सब्जी और फल की दुकानों और ठेलों की जांच की गई। नियमों का उल्लंघन करने वालों को सख्त चेतावनी दी गई और मौके पर ही दूषित पदार्थों को नष्ट करवा दिया गया।

डॉ. तारिकजोत सिंह ने बताया कि गर्मी और बरसात के मौसम में बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है और इस मौसम में खाद्य सामग्री जल्दी खराब हो जाती है। लोगों को खुले में रखी चीजें खाने से परहेज करना चाहिए। दुकानदारों और रेहड़ी वालों को खाने-पीने की वस्तुएं साफ-सुथरी रखनी चाहिए।

Advertisement
×