बच्चे को अगवा करने वाले गिरफ्तार
राजपुरा (निस) : फुटपाथ पर पति पत्नी के साथ सो रहे बच्चे को अगवा करने के दो अरोपियों को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद कर लिया। पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि 17...
Advertisement
राजपुरा (निस) : फुटपाथ पर पति पत्नी के साथ सो रहे बच्चे को अगवा करने के दो अरोपियों को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद कर लिया। पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि 17 फरवरी की रात्रि को जंगली पुत्र सिंकदर ने पुलिस को शिकायत की कि रात्रि को वह अपनी पत्नी के साथ रोजाना की तरह फुटपाथ पर सो रहा था कि अचानक रात्रि जब नींद खुली तो पता चला कि छह महीने का बच्चा वहां नहीं है। इसके बाद पुलिस ने टीमों का गठन कर बच्चे की ढूंढने के लिये भेजा गया तो कुछ ही घंटों में पुलिस पार्टी ने टैकि्नकल व वैज्ञानिक ढंग से जांच करते हुये तथा सीसीटीवी की जांच करते हुये वीर हकीकत राय स्कूल की बैकसाइड रेलवे स्टेशन की तरफ अगवा किये बच्चे को ले जाते हुये अरोपियों बिटू पुत्र राम सिंह व पप्पू पुत्र जंग निवासी को गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद कर लिया।
Advertisement
Advertisement
×